दोस्तों अपनी राय दीजिए

दोस्तों अपनी राय दीजिए। आज देश के 80% रेलवे स्टेशन पर खारा पानी💧 मिलता है। और बोतल बँद पानी💧 धड्ले से 20 रूपये लीटर में बिक रहा है। मेरा मानना है की करोड़ो रूपये की लागत से बने रेलवे स्टेशन पर क्या 3-4 लाख रूपये और लगाकर 30-40 RO 💧water फ़िल्टर नहीं लगाये जा सकते। आप कह सकते है की इनका maintenence महंगा हो जायेगा तो मेरा तर्क है की क्या इन RO के पास में दान पात्र रखा जा सकता है। मुझे पूरा विशवास है की मेरे भारत वर्ष की दानवीर जनता 1-2 रूपये करके daily इतना पैसा तो डाल ही देगी की जितने से इन RO का daily maintenence हो सके। इससे न केवल जनता को मज़बूरी में 💧पानी 20 रूपये लीटर खरीदना पड़ेगा बल्कि साथ ही प्लास्टिक बोतलों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से देश को मुक्ति मिल जाएगी। हाँ ऐसा होने पर 💧पानी बेचने वालो की जरुर छुट्टी हो जाएगी। किसी सरकार ने ऐसा किया नहीं क्योंकि 1 रूपये से भी कम का 💧पानी जब 20 रूपये में बिकता है तो शेयर उपर तक जाता है। क्या इस 💧पानी घोटाले को बंद करवाने के लिए आप हमारे साथ हैं। अगर हाँ तो ये मेसेज इतना शेयर कीजिये की सरकार तक पहुँच जाये। क्या आप एक जिम्मेदार नागरिक होंने का फ़र्ज़ निभाएंगे ? 💧💧💧💧💧💧💧💧

No comments:

Post a Comment

INSTAGRAM FEED

@soratemplates