षड्यंत्र तंत्र

आइये समाज में फैले इस षड्यंत्र तंत्र से अवगत कराएँ और कुच्छ षड्यंत्रों पर प्रकाश डाले

अर्धसत्य ---फलां फलन तेल में कोलेस्ट्रोल नहीं होता है
पूर्णसत्य --- किसी भी तेल में कोलेस्ट्रोल नहीं होता ये केवल यकृत में बनता है

अर्धसत्य ---सोयाबीन में भरपूर प्रोटीन होता है
पूर्णसत्य---सोयाबीन सूअर का आहार है मनुष्य के खाने लायक नहीं भारत में अन्न की कमी नहीं है इसे सूअर आसानी से पचा सकता है, मनुष्य नहीं, जिन देशों में 8 -9 महीने ठण्ड रहती है वहां सोयाबीन जैसे आहार चलते है

अर्धसत्य--- घी पचने में भरी होता है
पूर्णसत्य---बुढ़ापे में मस्तिष्क आँतों और संधियों (joints) में रूखापन आने लगता है इसलिए घी खाना बहुत जरुरी होता है और भारत में घी का अर्थ देशी गाय के घी से ही होता है


अर्धसत्य---घी ह्रदय के लिए हानिकारक है
पूर्णसत्य---देशी गाय का घी हृदय के लिए अमृत है पंचगव्य में इसका स्थान है

अर्धसत्य---डेयरी उद्योग दुग्ध उद्योग है
पूर्णसत्य---डेयरी उद्योग मांस उद्योग है यंहा बछड़ो और बैलों को, कमजोर और बीमार गायों को, और दूध देना बंद करने पर स्वस्थ गायों को कत्लखानों में भेज दिया जाता है दूध डेयरी का गौण उत्पाद है

अर्धसत्य---आयोडाईज नमक से आयोडीन की कमी पूरी होती है
पूर्णसत्य---आयोडाईज नमक का कोई इतिहास नहीं है, ये पश्चिम का कंपनी षड्यंत्र है आयोडाईज नमक में आयोडीन नहीं पोटेशियम आयोदेत होता है जो भोजन पकाने पर गर्म करते समय उड़ जाता है


अर्धसत्य---शक्कर (चीनी ) सफ़ेद जहर है
पूर्णसत्य--- रासायनिक प्रकिर्या के कारन कारखानों में बनी सफ़ेद शक्कर(चीनी) जहर है पम्परागत शक्कर एकदम सफ़ेद नहीं होती थोडा हल्का भूरा रंग लिए होती है


अर्धसत्य--- चाय से ताजगी आती है
पूर्णसत्य--- गरम पानी से आती है ताजगी, चाय तो केवल नशा(निकोटिन) है

अर्धसत्य---एलोपैथी विज्ञानं ने बहुत तरक्की की है
पूर्णसत्य--- दवाई कंपनियों ने बहुत तरक्की की है एलोपैथी में मूल दवाइयां 480 -520 हैं जबकि बाज़ार में 1 ,००,००० से अधिक दवाइयां बिक रही है


अर्धसत्य--- आज के युग में मार्केटिंग का बहुत विकास हो गया है
पूर्णसत्य--- मार्केटिंग का नहीं ठगी का विकास हो गया है माल गुणवत्ता के आधार पर नहीं विभिन्न प्रलोभनों व जुए के द्वारा बेचा जाता है जैसे क्रीम गोरा बनती है भाई कोई भैंस को गोरा बना के दिखाओ


अर्धसत्य--- टूथपेस्ट से दांत साफ होते हैं
पूर्णसत्य--- टूथपेस्ट करने वाले यूरोप में हर तीन में से एक के दांत ख़राब हैं दंतमंजन करने से दांत साफ होते हैं मंजन -मांजना, क्या बर्तन ब्रश से साफ होते हैं ? मसूड़ों की मालिश करने से दांतों की जड़ें मजबूत भी होती हैं

अर्धसत्य--- साबुन मैल साफ कर त्वचा की रक्षा करता है
पूर्णसत्य--- साबुन में स्थित केमिकल (कास्टिक सोडा, एस. एल. एस.) और चर्बी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं, और डोक्टर इसीलिए चरम रोग होने पर साबुन लगाने से मना करते हैं

-

No comments:

Post a Comment

INSTAGRAM FEED

@soratemplates